बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का ससुराल इन दिनों सुर्ख़ियों में आ गया है. एक्ट्रेस के पति निक जोनस (Nick Jonas) के बड़े भाई जोई जोनस (Joe Jonas) की शादीशुदा जिंदगी कुछ ठीक नहीं चल रही है. खबरें तो ये भी चल रही हैं कि जोई जोनस (Joe Jonas) और उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) के रिश्तों में दरार आ गई है और दोनों का तलाक होने जा रहा है.

priyanka

बता दें कि सामने आए रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया है कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ-जेठानी यानी जोई और सोफी तलाक के लिए लॉस एंजेलिस में वकीलों से सलाह-मशविरा ले रहे हैं. खबरों की माने तो दोनों का रिश्ता पिछले छह महीनों से बुरे दौर से गुजर रहा है. पिछले दिनों इनके रिश्ते में गड़बड़ी का अंदेशा तब हुआ जब जोई की उंगली में उनकी वेडिंग रिंग नहीं दिखी इससे इनके और सोफी के रिश्तों में कुछ गड़बड़ी होने के संकेत मिलने लगे थे. Read More – सरकारी नौकरी छोड़ मॉडल बनी ये महिला : लाखों की कमाई के लिए छोड़ा अपना जॉब, करने लगी ये काम …

हालांकि इससे पहले दोनों लगातार सोशल सर्कल में साथ दिख रहे थे. सोफी जोई को उनके एक म्यूजिकल टूर पर चीयर करती भी नजर आई थीं. इसके अलावा भी दोनों सोशल इवेंट्स में साथ दिख रहे थे, जिसकी वजह से इनके फैंस और करीबी इनके तलाक के फैसले पर हैरान हैं. हाल ही में दोनों ने अपना मियामी मेंशन भी बेच दिया है जिससे इनके रिश्ते में अलगाव को और ज्यादा बल मिला है. Read More – Kitchen Hack- किचन का कपड़ा बहुत जल्दी हो जाता है गंदा और चिपचिपा, इस तरह से करें सफाई …

बता दें कि दोनों ने 2016 में डेटिंग शुरू की थी. इसके बाद इन्होंने 2017 में एंगेजमेंट की थी और फिर 2019 में दोनों ने लास वेगास में शादी कर ली थी. इसके बाद दोनों ने 2020 में पहले और फिर 2022 में दूसरे बच्चे का स्वागत किया था. प्रोफेशनल करियर की बात करें, तो जोई और सोफी अपने करियर में काफी एक्टिव हैं. सोफी जहां गेम्स ऑफ थ्रोंस जैसी टीवी सीरीज के लिए मशहूर हैं. वहीं जोई ने अपने दोनों भाईयों के साथ मिलकर एक म्यूजिकल टूर पूरा किया है. जोई और सोफी रिश्ते में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के जेठ-जेठानी लगते हैं.