Viral Audio. पुलिस की काली करतत आए दिन सामने आती रहती है. पुलिसकर्मियों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब एक और ऑडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक दारोगा महिला से अकेले में मिलने का दबाव बना रहा है. महिला से वह कह रहा है कि अकेले में मिलो तो मैं तन, मन, धन से तुम्हारी मदद करूंगा.

वायरल ऑडियो कानपुर के साढ़ थाने में तैनात एक दरोगा तेजवीर सिंह का बताया जा रहा है. दारोगा और शिकायतकर्ता महिला के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. दरोगा पीड़ित महिला से अश्लील बातें कर रहा है, जबकि महिला उसे अंकल जी कहकर संबोधित कर रही है. लगातार महिला से मिलने का दबाव बना रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने तत्काल दरोगा को निलंबित कर मामले की जांच एसीपी घाटमपुर को सौंपी है. 

थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कई दिन पहले पति द्वारा आय दिन मारपीट करने की शिकायत की थी. महिला का कहना था कि शादी से पूर्व वह जिस युवक से बातचीत करती थी उसी युवक का दोबारा फोन आने लगा तो वह उससे बातचीत करने लगी. युवक ने उसे वीडियो कॉल किया तो वह रोज उससे बात करने लगी. जिसका वीडियो युवक ने बना लिया और उसे मिलने के लिए ब्लैकमेल करने लगा. उसने जब मिलने से मना कर दिया तो वीडियो उसके पति को भेज दिया, जिसके बाद से पति उसके ऊपर शक करने लगा और फोन बिजी होने पर उसके साथ मारपीट करता है.

इसे भी पढ़ें – BA की छात्रा से 4 दोस्तों ने चलती कार में किया गैंगरेप, बनाया अश्लील Video, बेहोशी की हालत में हाईवे पर फेंककर हुए फरार

शिकायत पर एक साढ़ थाने के दरोगा जयवीर सिंह को जांच सौंपी गई तो उन्होंने महिला की सुनवाई करने के बजाए फोन पर अश्लील बाते करनी शुरू कर दी और उसे मिलने बुलाने लगा. महिला लगातार दरोगा को अंकल जी कह रही है और अपनी व उसकी उम्र में अंतर बता रही है. दस मिनट की बातचीत में दरोगा महिला पर दोस्ती करने का दबाव बनाता है और कहता है पति को डांट देगा वह परेशान नहीं करेगा, मुझसे दोस्ती करने में कोई समस्या नहीं होगी.

इसे भी पढ़ें – Crime News : 16 साल की लड़की से किया रेप, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दारोगा कहता है कि मैं तुम्हारी तन, मन, धन से मदद करूंगा. महिला पति की मारपीट से चोट लगने की बात कहती है तो दरोगा उसे दवा दिलाने को कहता है और कहता है कि अपने बेटे को लेकर मिल जाए आकर, वह घर आएगा तो लोग कहेंगे कि पुलिसवाला आया है. आडियो के वायरल होने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक