![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आशुतोष तिवारी, बस्तर। जिले के भानपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए अंधेकत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. खुलासे में हत्या का हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यह हत्या सुपारी कीलिंग का है. सिर्फ 85 हजार की रकम को लेकर 5 लोगों ने मिलकर जादू टोने के शक में शख्स की हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/image-2023-09-04T141616.079-1024x576.jpg)
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-01-at-11.09.39-AM-1024x576.jpeg)
जानकारी के मुताबिक, खंडसरा निवासी मंगरु राम बघेल पर गांव के ही कुछ लोग जादू टोना करने को लेकर शक किया करते थे. जिसके बाद सभी ने मिलकर ग्रामीण की हत्या की साजिश राची. इनमें मुख्य आरोपियों ने रकम जमा कर अन्य लोगों को साथ में लाया और इसके बाद मंगरु की हत्या कर उसके हाथ पैर बांधकर सुनी सड़क पर गांव से 3 किलोमीटर दूर फेंक दिया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/09/image-2023-09-04T141748.784.jpg)
13 अगस्त को पुलिस ने यह लाश बरामद की और इस अंधी कत्ल की गुथी सुलझाने में जुट गई. लेकिन सुनियोजित तरीके से की गई हत्या की वजह से कोई क्लू नहीं मिल रहा था लेकिन हत्या मामले में पुलिस को कामयाबी मिली. जिसके बाद इन सभी आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है. मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई की जादू टोने को लेकर ही ग्रामीण मृतक पर नाराज थे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें