स्पोर्ट्स डेस्क. इस साल के अंत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप (ICC cricket World Cup 2023) से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australian cricket team) को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा (Australia tour of India 2023) करना है. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले वनडे विश्व कप की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. सीरीज के दौरान दोनों टीमें अपनी अंतिम एकादश और रणनीति को पुख्ता रूप देंगे. हालांकि, इस सीरीज के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भारत के खिलाफ वनडे सीरीज (One day series) से बाहर रह सकते हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, मैक्सवेल के टखने की चोट अभी ठीक नहीं हुई है जिसके चलते उन्होंने भारत दौरे से दूर रहने का फैसला किया है. मैक्सवेल रविवार को समाप्त हुए तीन मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका (AUS & SA T20I series) के खिलाफ नहीं खेल जाए थे. वे दक्षिण अफ्रीका दौरे (Australia tour of South Africa) पर गए थे, लेकिन चार दिन में ही वापस स्वदेश लौट आए थे. उन्हें हाल ही में अभ्यास सत्र के दौरान टखने में चोट लगी थी. उनकी यह चोट पुरानी है जो फिर से उबर आई है. हालांकि, उनके भारत दौरे तक स्वस्थ होकर वापसी करने की उम्मीद थी.

बता दें कि, पिछले वर्ष नवंबर में एक मैच के दौरान उनका टखना बुरी तरह से चोटिल हो गया था. इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. सर्जरी के बाद भी उनके टखने में पेंच हैं और वह ठीक नहीं हुआ है. मैक्सवेल ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मैं अनुमान लगा सकता था कि दक्षिण अफ्रीका पहुंचने पर मुझे कितनी पीड़ा होगी. जब मैं उस दिन अभ्यास के लिए गया, तब मुझे फिर से टखने में दर्द महसूस हुआ, ऐसा लगता है कुछ गड़बड़ हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं आगामी सीरीज खेलना चाहता था, लेकिन फिलहाल ऐसा संभव नहीं दिख रहा है. मैं विश्व कप से पहले खुद को थोड़ा अतिरिक्त समय देना चाहता हूं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें