Rajasthan News: जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन आग के तहत महेश नगर में कार्रवाई कर सन्नी धाबास गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से पिस्टल, कट्टा और कारतूस बरामद किए हैं.

पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मीडिया को बताया कि रोहित चौधरी रामनगर सोडाला, ध्रुव चेड़वाल ब्रह्मपुरी और विक्रम करणी विहार का रहने वाला है.

arrest

एएसआई महिपाल सिंह और कांस्टेबल देवकरण ने आरोपियों को धर दबोचा. आरोपी रोहित व विक्रम महेश नगर के और ध्रुव चेड़वाल नाहरगढ़ के प्रकरणों में वांछित चल रहा है. आरोपियों ने पिस्टल भरतपुर निवासी संजय जाट से 18 हजार रुपए में खरीदी थी. संजय जाट फायरिंग के मामले में वांछित चल रहा है.

हत्या का प्रयास व मारपीट के मामले दर्ज

रोहित चौधरी के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट और आर्म्स एक्ट के 6 प्रकरण, ध्रुव चेड़वाल के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और चोरी के 5 प्रकरण और विक्रम के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट और आर्म्स एक्ट के 9 प्रकरण दर्ज हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें