मालामाल स्कीम: आपको भी शॉपिंग करने और बाहर खाना खाने का शौक है तो आप इस स्कीम के लिए तैयार हो जाए. बस इसके लिए आपको हर तरह के बिल संभाल कर रखना होगा. केंद्र सरकार एक शानदार स्कीम लेकर आई है. स्कीम का नाम है मेरा बिल, मेरा अधिकार ये स्कीम 1 सितंबर से लॉन्च हो गई है. इसका उद्देश्य ग्राहकों को सभी तरह की खरीददारी के लिए GST बिल मांगने के लिए प्रोत्साहित करना है.
ज्यादा से ज्यादा जीएसटी बिल जनरेट होंगे, तो टैक्स चोरी पर रोक लगेगी. इसके साथ साथ सरकार के खजाने में भी इजाफा होगा. इस योजना के तहत जीएसटी बिल अपलोड करने वाले नागरिकों को एक करोड़ रुपए तक का आकर्षक इनाम दिया जाएगा.
तीन श्रेणियों में दिए जाएंगे इनाम
वित्त मंत्रालय के ‘मेरा बिल-मेरा अधिकार’ के नाम से पोर्टल और एप लॉन्च किया गया है. इस पर आम उपभोक्ता जीएसटी नंबर वाले अपने बिल को अपलोड कर सकेंगे और इनाम के हकदार बन सकेंगे. लॉटरी के माध्यम से इनाम की घोषणा की जाएगी. माह 800 उपभोक्ताओं को 10,000 रुपये तो 10 उपभोक्ताओं को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं, हर तीन माह में दो लोगों को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा.
कैसे उठाएं स्कीम का फायदा
केंद्र सरकार की इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आपको अपने मोबाइल पर मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा. ये ऐप आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा. इसके अलावा आप web.merabill.gst.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन सबके बीच ये जानना भी जरूरी है कि फिलहाल ये योजना चुनिंदा राज्यों के लिए शुरू की गई है. इन राज्यों में गुजरात, असम, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश जैसे दमन और दीव, दादर नगर हवेली और पुडुचेरी शामिल हैं.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें