कौन-कौन से देश होंगे शामिल

भारत जी20 समिट की मेजबानी कर रहा है, जिसकी तैयारी जोरों-शोरों से चल रही हैं, लेकिन क्या आप जानते है कि G-Summit शुरूआत कब और क्यों हुई. आइए जानते हैं.

जी-4 समिट

जी-4 ये 4 देशों का एक देश है जिसे 2005 में लाया गया था. इसमें भारत, जापान, जर्मनी और ब्राजील शामिल है.

जी-7 क्या है?

जी-7 दुनिया की सात सबसे बड़ी विकसित और ए़डवांस इकॉनोमी वाले देशों का समूह है, जिसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं.

इसे ग्रुप ऑफ़ सेवन भी कहते हैं. इसकी पहली बैठक 1975 में हुई थी. जी-7 देशों के मंत्री आपसी हितों के मामलों पर चर्चा करने के लिए हर साल मिलते हैं.

जी-20 क्या है ?

जी20 दुनिया के 20 देशों का समूह है, जिसे 20 देशों के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर्स का ग्रुप भी कहा जाता है.

ये देश होंगे शामिल

इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय यूनियन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की,  UK और USA है.

स्पेन परमानेंट गेस्ट है, जो हर साल आमंत्रित होता है. इस साल भारत जी-20 समिट की मेजबानी कर रहा है.

भारत 30 नवंबर 2023 तक G20 का अध्यक्ष बना रहेगा जिसके अध्यक्ष नरेन्द्र मोदी हैं.

इसका उद्देश्य ग्लोबल इकॉनोमी को बढ़ावा देना है, इसमें इंटरनेशनल फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, क्लाइमेट चेंज और सस्टेनेबल डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती है.

जी20 सम्मेलन के दौरान दिल्ली मेट्रो के 39 स्टेशन रहेंगे बंद

READ MORE