राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए वाले बयान पर सियासी बवाल मचा गया है। इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर है। एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्टालिन के बयान को लेकर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेताओं से जवाब मांगा है।
VIDEO: सरपंच को गधे पर बैठाकर गांव में घुमाया, जानें क्या है पूरा मामला ?
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यूनान-ओ-मिस्र-ओ-रूमा, सब मिट गए जहाँ से। अब तक मगर है बाक़ी, नाम-ओ-निशाँ हमारा। सनातन था, है और रहेगा। सनातन को समाप्त करने के लिए कई लोग आए। दुनिया की कई ताकते आईं। शक, हूण, मुगल आए, लेकिन सनातन को कोई खत्म नहीं कर पाया। ऐसे लोग भी खत्म नहीं कर पाएंगे।
सीएम ने कहा कि ये सनातन धर्म है। जो वसुधैव कुटुंबकम् का उद्घोष करता है। ये सनातन धर्म है जो केवल इंसान में ही नहीं प्राणियों में सद्भावना की बात करता है। जो केवल अपनी ही नहीं विश्व के कल्याण की कामना करता है। उदयनिधि स्टालिन के बयान पर वेणुगोपाल कहते हैं अभिव्यक्ति की आजादी है। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे कहते हैं कि जो उदयनिधि ने कहा वो सही है।अलग-अलग कांग्रेस के नेता समर्थन में बयान दे रहे हैं।
Suicide: युवक ने कनपटी पर गोली मारकर की खुदकुशी, इस घटना के 2 घंटे बाद युवती ने फांसी लगाकर दी जान
सोनिया-राहुल, दिग्गी-कमलनाथ से मांगा जवाब
सीएम ने कहा कि मैं मैडम सोनिया गांधी से और राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि आप मोहब्बत की दुकान की बात करते थे
क्या आपकी मोहब्बत की दुकान में सनातन धर्म के खिलाफ, हिंदुत्व के खिलाफ इतनी घृणा भरी है? इतना जहर भरा हुआ है
क्या मुंबई में बैठक इसलिए की गई थी कि सनातन धर्म को समाप्त कर दिया जाना चाहिए। मैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से भी जवाब मांगना चाहता हूं कि क्या वो ऐसे बयानों से सहमत हैं?
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक