कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। क्या कोई मां अपनी आशिकी को छुपाने के लिए अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या कर सकती है ,सुनने में यह बात अजीब सी लगेगी लेकिन ये सच है। ग्वालियर में तीन साल के मासूम सनी उर्फ जतिन राठौर को नहीं पता था कि जिस मां ने उसे 9 महीने पेट में पाला है वही उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी। पुलिस कांस्टेबल ध्यान सिंह की पत्नी ज्योति राठौर के अपने पड़ोसी उदय इंदौलिया से अनैतिक संबंध थे। इसी के चलते उसने 28 अप्रैल को अपने घर की छत से तीन साल के मासूम को फेंक कर मार डाला था।
मामले का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया। इस मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मां को प्रेमी की बाहों में झूलते हुए देख लिया था। महिला को लगा कि उसका बेटा, पति को उसके प्रेम संबंधों के बारे में सब कुछ बता देगा। इसी से घबरा कर उसने अपने जिगर के टुकड़े सनी उर्फ जतिन को छत से फेंक दिया। दो मंजिल से गिरने के कारण बच्चे के सिर में गंभीर चोंटे आई थीं उसका एक दिन जयारोग्य अस्पताल में इलाज भी चला लेकिन अगले ही दिन यानी 29 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इधर घर के लोग खासकर पुलिस कांस्टेबल ध्यान सिंह यही मानकर चल रहा था कि असावधानी वश उसके बेटे का छत से पैर फिसल जाने के कारण वह नीचे गिर गया होगा और उसकी मौत की यही वजह रही होगी।
खुद खोला मौत का राज
वो कहते है न अपराध कभी छुपता नहीं, कुछ दिन बाद ही ज्योति को डरावने सपने आने लगे और अपना बेटा सपने में दिखाई देने लगा। आखिरकार उसने अपने पाप को पति के सामने बयान किया। पति ने सब कुछ सहते हुए उसकी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग भी अलग-अलग दिन की और आवेदन के साथ थाटीपुर पुलिस को सौंप दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ज्योति राठौर को उस समय ही गिरफ्तार कर लिया था अब उसके प्रेमी उदय इंदौलिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि घटना के समय उदय भी छत पर ही मौजूद था। 28 अप्रैल को प्लास्टिक के दुकान के उद्घाटन के सिलसिले में ध्यान सिंह ने कई लोगों को बुलाया था इनमें उदय इंदौलिया भी शामिल था। इस बीच सब की नजर बचाकर ज्योति और उदय छत पर चले गए जहां वे प्रेमालाप करने लगे। इसी दौरान मासूम सनी उर्फ जतिन भी छत पर अपनी मां के पीछे पीछे पहुंच गया था जिसे देख उसकी मां घबरा गई और उसने अपने ही बेटे का सिर्फ सबूत मिटाने की खातिर खत्म कर दिया। प्रेम संबंधों कि इस तरह की परिणीति कम ही देखने को मिलती है जब एक माँ ही अपने जिगर के टुकड़े की हत्यारिन बन गई हो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक