लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद. नियमितीकरण की मांग कर रहे संविदा कर्मचारी ने वीडियो बनाकर कविता के माध्यम से मुख्यमंत्री को हिंदुस्तान का लबरा नेता बताया है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने ट्विटर अकाउंट में वीडियो शेयर कर सीएम पर तंज कसा है. इधर वीडियो वायरल होते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी बालोद ने संविदा कर्मचारी अंजली को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
छत्तीसगढ़ के बालोद जिला अस्पताल में पदस्थ एक महिला संविदा कर्मचारी की कविता इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने संविदा कर्मचारियों की नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कविता समर्पित करते हुए सरकार को नियमितीकरण का वादा याद दिलाई है.
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में वीडियो शेयर करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, जेन दाऊ/भूपेश बघेल ऊपर भरोसा करके छत्तीसगढ़ के जनता ह कांग्रेस के सरकार बनइस उही ह छत्तीसगढ़ के जनता ल लूटे के काम करिस, ओखर एक-एक वादा लबारी निकलिस.
दरअसल यह वीडियो संविदा कर्मचारी अंजलि साहू की है, जो छत्तीसगढ़ के बालोद जिला अस्पताल में पोषण पुनर्वास केंद्र में कार्यरत है. 3 जुलाई से 2 अगस्त के दौरान संविदा कर्मचारियों द्वारा नियमितिकरण की मांग को लेकर प्रदेशभर में किए गए हड़ताल के दौरान यह वीडियो बनाई गई थी, जो अब तेजी से वायरल हो रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक