गाजियाबाद. दिल्ली में होने वाले जी-20 सम्मेलन के चलते ट्रेनों का आवागमन भी तीन दिनों तक प्रभावित रहेगा. इस दौरान गाजियाबाद से चलने वाले कई ट्रेन आठ से दस सितंबर तक रद्द रहेंगी तो कई बदले रूट से चलेंगी.

रेलवे ने गाजियाबाद होकर दिल्ली जाने वाली कई ईएमयू ट्रेनों को भी रद्द किया है. इसके अलावा कई ट्रेनों का अंतिम स्टेशन साहिबाबाद कर दिया गया है. तीन दिनों तक ईएमयू से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू, हजरत निजामुद्दीन-गाजियाबाद स्पेशल और गाजियाबाद-मथुरा ईएमयू 9 और 10 सितंबर को डायवर्ट रूट से चलेंगी. इसके अलावा दिल्ली की ओर जाने वाली 36 ट्रेनों के अंतिम स्टेशन में बदलाव किया गया है.

चार दिन कड़ी चौकसी रहेगी

आरपीएफ प्रभारी यशवंज सलूजा के मुताबिक सात से 11 सितंबर तक दिल्ली ओर जाने वाली वाली सभी ट्रेनों में जांच की जाएगी. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. कोई यात्री बिना स्कैनर से गुजरे स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. स्टेशन को दोनों ओर से एंट्री गेट पर अतिरिक्त जवानों की नियुक्ति की गई है.