Rajasthan News: राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जन्म दिवस 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाता है। इस बार यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में बिड़ला सभागार, जयपुर में 05 सितम्बर,2023 को प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग तथा स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन के सानिध्य में सम्पन्न होगा।
राज्य स्तरीय शिक्षा सम्मान समारोह में प्रत्येक जिले से तीन सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाता है। प्रदेश के कुल 50 जिलों से 149 शिक्षकों को भव्य समारोह में सम्मानित किया जायेगा। इन शिक्षकों को पुरस्कार हेतु चयन के लिए पारदर्शी एवं गोपनीय प्रक्रिया अपनाई जाती है। सम्मानस्वरूप राज्य पर सम्मानित शिक्षकों को 21 हजार रुपये की राशि, ताम्र पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट किया जाता है।
शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश के नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नवीन तकनीक के साथ प्रदान करने तथा सामाजिक सरोकारों के दायित्वों का निर्वहन करने के लिए शिक्षा विभाग प्रतिबद्ध है। इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग निरन्तर प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों की कड़ी में 5 सितम्बर, 2023 के समारोह में विभाग द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को ई-एज्यूकेशन की उपलब्धता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की लॉचिंग की जा रही है।
आज राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा बोर्ड की कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए लाइव क्लासेज अंतर्गत ‘स्कूल ऑफ्टर स्कूल‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा। इस कार्यक्रम के तहत शिक्षा विभाग मिशन ज्ञान के सहयोग से बोर्ड कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल समय पश्चात् लाइव कक्षाओं का आयोजन यूट्यूब के माध्यम से किया जायेगा।
12 हजार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों मे ई-एज्यूकेशन उपलब्ध करवाने हेतु ‘मिशन स्टार्ट‘ (सपोर्ट फोर टीचिंग विथ एडवांस रेमेडियल टेक्निक्स) कार्यक्रम का शुभारंभ किया जायेगा, जिसके तहत विभाग विद्यालयों में आईसीटी से संबंधित वर्तमान में उपलब्ध साधनों की सहायता से ई-कक्षाओं का संचालन करेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 9 से 12 के सभी विषयों के पाठ्यक्रम के पाठवार ऑनलाइन वीडियो मिशन ज्ञान के सहयोग से तैयार किये गये हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के विद्यार्थियों को नवीन तकनीक से लेस करने के उद्देश्य से रॉबोटिक्स लैब के माध्यम से शिक्षा में नई क्रांति का आगाज किया जायेगा। राज्य के 300 राजकीय विद्यालयों में रॉबोटिक्स लैब स्थापित की गई है तथा 201 विद्यालयों में स्थापना प्रक्रियाधीन है। कार्यक्रम में रॉबोटिक्स लैब कार्यक्रम की लॉचिंग की जायेगी।
राज्य स्तरीय समारोह में ‘शाला दर्पण शिक्षक ऐप‘ का लोकार्पण मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा किया जायेगा। ज्ञातव्य है कि राजस्थान शाला दर्पण ने भारत के सभी राज्यों को विद्यालय प्रबंधन सॉफ्टवेयर के एक अभूतपूर्व स्वरूप में अपनी पहचान दी है। शाला दर्पण शिक्षक मोबाइल ऐप छप्ब् के माध्यम से तैयार किया गया है, जिसके द्वारा कक्षा अध्यापक प्रत्येक विद्यार्थी की प्रतिदिन की उपस्थिति बहुत ही सरल तरीके से दर्ज कर सकेंगे।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा फील्ड से प्राप्त सुझावों एवं समसामयिक परिप्रेक्ष्य के अनुरूप विद्यालय निरीक्षण एवं सम्बलन के लिए कई नवीन कार्यों को सम्मिलित करते हुए नवीन ‘शाला सम्बलन ऐप 2.0‘ का निर्माण किया गया है। इस नवीन ऐप के माध्यम से अकादमिक प्रक्रिया एवं लर्निंग आउटकम की जांच तथा विद्यालय से संबंधित विभिन्न घटकों यथा आइसीटी, वोकेशनल, एमडीएम आदि के डेटा संग्रहण एवं विश्लेषण को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
इस अवसर पर वेदान्तु इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड व लीडरशीप बुलेवर्ड प्राइवेट लिमिटेड (लीड) कम्पनियों के साथ राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए गणित एवं विज्ञान विषय में फाउण्डेशन कोर्स व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ऑनलाइन शैक्षणिक सहयोग तथा कक्षा 1 से 5 तक अध्ययनरत विद्यार्थियोें के अंग्रेजी विषय मेें कौशल सुधार से संबंधित एमओयू हस्ताक्षरित किये जायेंगे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत