शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच सियासी घमासान का सिलसिला लगातार जारी है। पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर सुरजेवाला को नसीहत देते हुए लिखा था कि आप मेरे एवं मेरी पार्टी के बीच में मत आइए, अपना घर संभालिए। जिस पर सुरजेवाला ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं क्यों बीच में पड़ूं, वो लड़ें एक दूसरे का सिर फोड़ें।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की यात्रा को लेकर कहा कि ये जन आशीर्वाद यात्रा नहीं जन धोखा यात्रा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों को पानी और बिजली की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की सरकार औंधे मुंह गिरेगी।
सुरजेवाला ने कहा कि श्योपुर मे बाजरा, खण्डवा मे सोयाबीन की फसल खराब हो गई। पर बीजेपी जश्न में डूबी हुई है और किसान परेशान है। एमपी के किसानों को बिजली नहीं मिल रही है। यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि अमित शाह और नितिन गड़करी वोट की खेती काटने आए है।
सुरजेवाला ने आगे कहा कि प्रदेश मे सूखे के हालात बन गए है और मुख्यमंत्री पूजा का प्रपंच कर रहे है। किसानों के लिए नहर मे पानी नहीं और न बिजली है। अमित शाह और गडग़री जी इसका जवाब दें। उन्होंने ने आगे कहा 15 हजार मेगावाट की जरूरत है 3 हजार की कमी है। 10 रुपए प्रति यूनिट मे बिजली खरीद कर प्रदेश को कर्जदार बनाया जा रहा है।
सुरजेवाला ने अपने बयान में कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी सरकार ने क्यों प्लानिंग नहीं की। सरकार की लापरवाही के कारण फसल बर्बाद हो रही है।
उमा भारती की नसीहत पर बोले सुरजेवाला
उमा भारती ने सुरजेवाला के बयान पर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि आप मेरी ओर मेरी पार्टी की चिंता न करे, अपना घर संभाले। वहीं सुरजेवाला ने कहा कि मैं क्यों बीच मे पड़ूं, वो लड़ें एक दूसरे का सिर फोड़ें।
G20 के लिए राष्ट्रपति की तरफ से मेहमानों के निमंत्रण पत्र में गवर्नमेंट ऑफ भारत लिखे जाने पर रणदीप सिंह सुरजेवाला का बयान सामने आया है। सुरजेवाला ने कहा कि ये लोग ऐसे ही बातों में आपका ध्यान भटकाएंगे। खेती बेरोजगारी महंगाई की बात नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा नफरत की राजनीति की बात नहीं करेंगी। ये सिर्फ शब्दों के प्रपंच करेंगे। ये शकुनि के जाल हैं,इनके झांसे में मत आइए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक