शब्बीर अहदम, भोपाल। भारत में होने वाले जी 20 समिट के दौरान भारत आने वाले देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों को राष्‍ट्रपति भवन में राजकीय भोज दिया जाएगा। राजकीय भोज के लिए निमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ शब्‍द का प्रयोग किया गया है। भारत शब्द को लेकर सिसायत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने निमंत्रण पत्र में भारत सरकार की ओर से प्रेसिडेंट ऑफ भारत लिखे जाने पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस की आपत्ति पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

G20 के लिए राष्ट्रपति की तरफ से मेहमानों के निमंत्रण पत्र में गवर्नमेंट ऑफ भारत लिखे जाने पर कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि- ये लोग ऐसे ही बातों में आपका ध्यान भटकाएंगे। खेती, बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करेंगे। ये सिर्फ शब्दों के प्रपंच करेंगे, ये शकुनि के जाल हैं, इनके झांसे में मत आइए।

इंडिया को हिंदी में भारत कहते

सुरजेवाला के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा है कि आपको हिंदुओं से आपत्ति, भारत मां पर आपत्ति फिर आपकी भक्ति पर कैसे भरोसा करे। मतदाताओं को राक्षस कहते हो, इंडिया को हिंदी में भारत कहते हैं, आपको इटली के अलावा दूसरी कोई संस्कृति समझ नहीं आ रही है।

Read more- MP कांग्रेस मिशन 2023ः अल्पसंख्यक वर्ग ने मांगे 15 टिकट, पूर्व राज्यपाल कुरैशी ने प्रत्याशी चयन पर उठाए सवाल, कांग्रेस दफ्तर में पूजा-पाठ पर जताई आपत्ति

सुरजेवाला कुरैशी से मिले

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी द्वारा अल्पसंख्यक को कांग्रेस पार्टी में उचित प्रतिनिधि नहीं मिलने वाले बयान पर कहा है कि उन्होंने सही कहा है। कांग्रेस अल्पसंख्यक से 100% वोट मांगती है। समय निकालकर सुरजेवाला को कुरैशी से मिलना चाहिए, उनकी बात को सुनना चाहिए। कांग्रेस अल्पसंख्यकों से 100% वोट मांगती है लेकिन उन्हें तवज्जो नहीं देती है।

Read more- कांग्रेस में टिकट को लेकर शक्ति प्रदर्शनः PCC के भीतर सुरजेवाला ले रहे थे बैठक और बाहर हो रही थी नारेबाजी, कार्यकर्ताओं ने एक गेट तोड़ा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus