Rajasthan News: बारां. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो सनातन धर्म को खत्म करने की बात कह रहे हैं, वे रावण के खानदान के हैं. जब तक धरती पर जल और सूर्य रहेगा, तब तक सनातनी रहेंगे. वे सोमवार को यहां हनुमंत कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए सभी सनातियों को एक होना होगा. उन्होंने बरेली के एक युवक द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने के सवाल पर कहा कि अगर उसके हाथों ही लिखा होगा तो उसे कौन रोक सकता है.

जिंदा रखना और मारना तो ईश्वर के हाथ है. हम बरेली जाएंगे और उसकी ठठरी बांध देंगे. कथा के बाद दिव्य दरबार में उन्होंने अर्जी और पर्ची के जरिए 19 लोगों को एक-एक करके अपने पास बुलाया. उनके मन के सवालों को पर्चे पर लिखा. मंच पर आए एक युवक के बारां जिला परिषद में क्रॉस वोटिंग करने वाले का नाम जानना चाहा तो शास्त्री ने कहा कि यह कानूनी मामला है. हालांकि उन्होंने पर्चे में जवाब लिखकर युवक को बताया, लेकिन इसे किसी को नहीं बताने का युवक से वादा भी लिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें