सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। अपनी मांगों को लेकर बीते 25 दिनों से हड़ताल कर रहे स्वास्थ्य संयोजकों व कर्मचारियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने निलंबन की कार्रवाई की है. काम पर वापस नहीं लौटने पर मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई की है.
मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से जारी आदेश में कुल मिलाकर 183 स्वास्थ्य कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. कलेक्टर रिमीजीयुश एक्का ने 48 घण्टे के भीतर काम पर लौटने के लिए नोटिस जारी किया था. नोटिस की अवहेलना करने पर सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कर्मचारियों को निलंबित किया है.