Rajasthan News: जोधपुर. दो महीने पहले ट्रेन के आगे कूदकर अपने दो मासूम बच्चों सहित जान गंवाने वाली महिला के पति को करवड़ थाना पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. उस पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप है. पुलिस ने मामले में उम्मेद नगर बायासा का थान निवासी सुरेश डउकिया पुत्र लाखाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया है. उसे बीकानेर स्थित महाजन से पकड़ा गया.
तीन जुलाई को उम्मेद नगर निवासी महिला बिरमा देवी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ माणकलाव रेलवे ट्रेक के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पहले बिरमा देवी सुबह 6 बजे रातानाडा स्थित अपने पति के कमरे में पहुंची थी, जहां पति सुरेश अपनी महिला मित्र के साथ मिला था.
सुरेश और बिरमा देवी में वाद विवाद भी हुआ था जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद बिरमा देवी ने रेलवे ट्रेक के पास पहुंचकर अपने बच्चों सहित जीवन लाल समाप्त कर ली. पत्नी की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद सुरेश महिला मित्र के साथ फरार हो गया जो केदारनाथ, यमुनानगर और बीकानेर के धोरों में फरारी काट रहा था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG Morning News : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के छग प्रवास का आज दूसरा दिन, CM साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज, नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज लगेगी आचार संहित
- UP Weather : इटावा के लोगों का ठंड से बुरा हाल, तेज हवाएं कर सकती है परेशान, जानें आज का मौसम
- CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंड से मिलेगी राहत, अगले कुछ दिनों में 2-3 बढ़ेगा तापमान
- Bihar News: चोरों ने तोड़ दी दीवार, चुराए डेढ़ लाख रुपये
- MP Morning News: CM डॉ. मोहन के विदेश जाने से पहले होगी कैबिनेट बैठक, महू में कांग्रेस लगाएगी 2 लाख लोगों की भीड़, सीएम आज इन कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत