Rajasthan News: बीकानेर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित अध्यापक लेवल प्रथम की सीधी भर्ती परीक्षा 2022 में अपात्र घोषित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. इसमें 321 अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं.
किसी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होने तो किसी के डीएलएड डिप्लोमा निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार नहीं होने पर अपात्र घोषित किया गया है. कुछ को डिप्लोमा दो साल से कम अवधि का होने, निर्धारित तिथि 19 जनवरी 2023 तक डीएलएड डिप्लोमा नहीं होने, दस्तावेज संलग्न नहीं करने, रिट में न्यूनतम निर्धारित अंक नहीं होने जैसे कारणों के चलते अपात्र माना गया है. अपात्र अभ्यर्थियों की सूची में 300 गैर अनुसूचित क्षेत्रों के तथा 21 अभ्यर्थी अनुसूचित क्षेत्रों के है.
सात दिन में मांगी आपत्तियां
कर्मचारी चयन बोर्ड ने अपात्र घोषित किए अभ्यर्थियों को 7 दिन में अपना पक्ष रखने का अवसर दिया है. निर्धारित अवधि में प्रमाण सहित अपना पक्ष नहीं रखने तथा बोर्ड के संतुष्ट नहीं होने पर वाले अभ्यर्थी को इस भर्ती परीक्षा में अयोग्य मान लिया जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- खाक छान रही जांच एजेंसी और खाकी: काली कमाई का मास्टरमाइंड सौरभ शर्मा को तलाश नहीं पाई जांच एजेंसियां, अब यहां मिल रही लोकेशन
- CG Morning News : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के छग प्रवास का आज दूसरा दिन, CM साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक आज, नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज लगेगी आचार संहित
- UP Weather : इटावा के लोगों का ठंड से बुरा हाल, तेज हवाएं कर सकती है परेशान, जानें आज का मौसम
- CG Weather News : छत्तीसगढ़ में ठंड से मिलेगी राहत, अगले कुछ दिनों में 2-3 बढ़ेगा तापमान
- Bihar News: चोरों ने तोड़ दी दीवार, चुराए डेढ़ लाख रुपये