संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के उमरिया (Umaria) स्थित बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व (Bandhavgarh Tiger Reserve) के हरदिया बीट से आदमखोर नर बाघ को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया है। मानपुर बफर क्षेत्र बीट मझखेता और नजदीकी गाँव मे इस बाघ ने अपना आतंक मचा रखा था। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत थी।  

हादसे में दो युवकों की मौत: परिजनों ने SP ऑफिस का किया घेराव, बोले- ये हादसा नहीं हत्या है, खुद की जान को भी बताया खतरा

बता दें कि मझखेता बीट में इस बाघ ने 3 ग्रामीणों को मौत के घाट उतार चुका है, वहीं हमले से दो लोग घायल भी हो चुके है। इसलिए वन विभाग की टीम बाघ के रेस्क्यू में जुटी हुई थी। 7 हाथियों,2 गस्ती वाहन सहित 70 कर्मचारियों का दल बीते 50 दिनों से बाघ के सर्चिंग में लगा हुआ था। 

MP में सरकारी जमीन को लेकर विवाद: दो पक्षों में जमकर मारपीट, बुजुर्ग की झोपड़ी में लगाई आग, Video वायरल

मिली जानकारी के अनुसार बाघ लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिस वजह से उसके रेस्क्यू करने में टीम को परेशानी हो रही थी। फिलहाल बाघ को ट्रेंकुलाइज कर बहेरहा स्थित बाघ बाड़े में रखा गया है। इधर बाघ के पकड़ में आने से क्षेत्र के लोगों ने भी राहत की सांस ली है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus