मंडला। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज तीसरी जन आशीर्वाद यात्रा को मंडला में हरी झंडी दिखाई। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटाई, तीन तलाक का काला कानून समाप्त किया। ऐसे गृहमंत्री अमित शाह भारत को आगे बढ़ाने में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। प्रदेश में आज कुछ जगहों पर बारिश शुरू हो गई है, लेकिन कहीं बारिश न हो तो घबराना मत, चिंता मत करना, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आपको संकट से बाहर निकाल लेंगे।
कांग्रेस ने आदिवासी जननायकों का नहीं किया सम्मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी आदिवासी जननायकों का सम्मान नहीं किया। अमित शाह जी रघुनाथ शाह शंकर शाह के बलिदान दिवस पर आये थे, तब मैंने आदिवासी भाई-बहनों के लिए मैंने 14 घोषणाएं की थी, जिन्हें मैंने पूरा कर दिया है। पेसा एक्ट लागू कर दिया है। मंडला में मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा, मेडिकल कॉलेज का नाम राजा हृदय शाह के नाम पर रखा जाएगा। यह भाजपा ही है जिसने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी का नाम शंकर शाह विश्वविद्यालय रखा है, कांग्रेस को तो सिर्फ नेहरू गांधी ही नाम याद रहता है।
प्रधानमंत्री ने महान गोंड रानी के नाम पर रखा स्टेशन का नाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जा ही विशाल हृदय ही है, जिन्होंने महान गोंड रानी के नाम पर भोपाल के रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्टेशन कर दिया है। विकास के काम भाजपा ने किये हैं, उतने काम कभी कांग्रेस ने नहीं किया था, प्रधानमंत्री मोदी जी ने फ्री में राशन दिया, फ्री में मकान दिया, पांच लाख रुपये तक ईलाज फ्री दिया, घर—घर पानी पहुंचाया, कांग्रेस ने तो योजनाएं रोकने का काम किया, गरीबों के मकान रोक दिया, किसानों को 6 हजार रुपये नहीं देने दिये।
कमल नाथ ने किसानों की सूची रोक दी थी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने तो किसानों की सूची ही मोदी जी को नहीं भेजी। वे नहीं चाहते थे कि किसानों के खातों में 6 हजार रुपये आएं, मोदी जी का नाम न हो जाये, लेकिन फिर हमारी भाजपा की सरकार बनी तो हमने किसानों की सूची भेजी, आज 80 लाख किसानों के नाम किसान सम्मान निधि में जोड़ा।
किसानों को 12 हजार मिलेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दे रहे हैं, मध्य प्रदेश सरकार 4 हजार रुपये दे रही थी, अब हमारी सरकार भी 6 हजार रुपये डालेगी। इस तरह आज किसानों के खातों में 12 हजार रुपये डाले जा रहे हैं।
450 में मिलेगा गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जवला गैस कनेक्शनधारी बहनों को हर महीने 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा, मध्य प्रदेश में 3 करोड़ गरीबों को को आयुष्मान कार्ड दिया गया है, प्रदेश देश में नंबर वन है, इनको पांच लाख रुपये का ईलाज फ्री में दिया जा रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक