दीपक कौरव, नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक जुआ फड़ पर दबिश देकर छह जुआरियों को धर दबोचा और मौके से 2 लाख 13 हजार रूपए नगद तथा एक कार व एक बाइक जब्त की है।

आदमखोर बाघ का रेस्क्यू: तीन लोगों को बना चुका था शिकार, दहशत में जी रहे ग्रामीणों ने ली राहत की सांसे   

जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में जुआ/सट्टे के कारोबार के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुयी कि थाना गोटेगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनकवारा क्षेत्र में सनेर नदी के पास जंगल में कुछ लोग जुआ खेल रहे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई और 6 आरोपियों के पास से 52 ताश पत्ते, 2 लाख 13  हजार रूपये नगदी, एक स्विफ्ट कार, एक डीलक्स मोटरसाईकल एवं दो नग मोबाईल फोन जप्त किए गए है। आरोपियों के विरूद्ध थाना गोटेगांव में 729/2023 धारा 13 जुआ एक्ट का प्रकरण पंजीवद्ध किया गया है।

मकान मालिक और ठेकेदार के बीच विवाद: हथियार लहराते हुए CCTV वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

इन जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने राकेश पिता महेश जैन निवासी भेड़ाघाट, शुभम उर्फ गोलू पिता शोभाराम कोदसा थाना करेली, सुरेंद्र पिता हुल्कर पटेल मनकवारा, विनायक पिता सुरेश चंद गुप्ता करेली थाना करेली, ओमप्रकाश पिता रामसिंह सिमरी थाना गोटेगांव, शेख सफीक पिता शेख सरीफ किसरोद थाना शहपुरा जिला जबलपुर को गिरफ्तार किया।

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र बघेल, उनि विजय सेन, आर पंकज, विपिन पटेल, सचिन, जितेन्द्र, रवेन्द्र सिंह, राकेश, अतुल तिवारी, सुमित, महिला आरक्षक साईबर सेल कुमुद पाठक की मुख्य भूमिका रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus