Rajasthan News: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
इसी क्रम में जयपुर के सिविल लाइंस नगर रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी गौरव बांकावत ने निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले 4 बीएलओ को निलंबित कर दिया है। वहीं, ईआरओ आदर्श नगर अयूब खान ने भाग संख्या 5 के बीएलओ कनिष्ठ सहायक भगवान सिंह शेखावत को प्रगति कार्य नगण्य पाये जाने पर निलंबित कर दिया ।
ईआरओ गौरव बांकावत ने बताया कि उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला सहायक दीपेन्द्र चौपड़ा, वरिष्ठ अध्यापक अवधेश शर्मा, अध्यापक गगन सिंह चंदेल एवं अध्यापक अनिता मीणा को विधानसभा क्षेत्र सिविल लाइंस में बीएलओ नियुक्त किया गया था। लेकिन कार्मिकों ने आदेश, नोटिस एवं अन्तिम नोटिस उपरान्त भी अपने उपस्थिति प्रस्तुत नहीं की। जिसके चलते चुनाव संबंधी आदेशों की अवहेलना करने पर उक्त बीएलओ को निलंबित कर दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- करणवीर मेहरा बने Bigg Boss 18 के विनर, विवियन डीसेना रनर-अप
- ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च और प्रदर्शित हुए 26 इलेक्ट्रिक वाहन, कुछ खास EVs पर डालें नजर
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य देवास’: Lalluram.com और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, अलग-अलग कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोग होंगे समानित
- CM योगी ने स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष विश्वजीत नेगी और महामंत्री बसंत निगम को दी बधाई, मीडिया को लेकर कही ये बात…
- CG Accident News: स्कूटी सवार महिला और बच्चे को कार ने रौंदा, इधर ट्रक की ठोकर से एक की मौत