शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में रेलवे गेट खुलवाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे युवक को पुलिस ने जबरदस्ती उठाकर अस्पताल में भर्ती कर दिया। इस मामले को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं और नागरिकों ने जुलूस निकालकर विरोध जताया है। वहीं आक्रोशित लोगों ने सांसद रोडमल नागर (MP Rodmal Nagar) का पुतला भी जलाया है।
दरअसल, पचोर तहसील (Pachore) में रेल्वे गेट 138 से निकासी के लिए रामचंद्र नागर पिछले पांच दिनों से अमरण अनशन पर बैठा था। मंगलवार देर रात पुलिस ने उसे जबरदस्ती बलपूर्वक उठाकर अस्पताल में भर्ती करा दिया। इस बात से रहवासियों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने जुलूस निकालकर सांसद का पुतला जलाया है।
रामचंद्र का कहना है कि सांसद ने अपने निजी स्वार्थ के लिए रेलवे गेट को बंद करवाया है। जिसकी वजह से लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। वहीं नागरिकों की मांग है कि वर्तमान में गेट से ही रास्ता निकाला जाए। क्यों कि उनको 30 मीटर की दूरी के लिए 900 मीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है या फिर जान जोखिम में डालकर रेलवे पटरी पार करना पड़ता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक