Sports news. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को भारत की 15 सदस्यीय क्रिकेट विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) टीम की घोषणा की. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के कैंडी (Kandy) में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस वर्ष के अंत में भारत में होने वाली क्रिकेट के महाकुंभ के लिए अपनी टीम की घोषणा की. अगरकर ने सूची में शामिल 15 खिलाड़ियों के नाम पढ़ें. इस सूची में रोहित का नाम सबसे ऊपर था और अगरकर द्वारा की गई घोषणा के बाद उनकी प्रतिक्रिया अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. भारतीय कप्तान ने अपने नाम की घोषणा के बाद एक छोटा जश्न मनाने से पहले मजाक में हवा में मुक्का मारा. हिटमैन ने अपनी खुशी का इजहार इस तरीके से किया कि अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बता दें कि, टीम की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन ने कहा कि आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कोशिश में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का फॉर्म टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने कहा कि वे टीम के प्रमुख ऑलराउंडर है और उन्हें विश्व कप की टीम का उपकप्तान नामित किए जाने से पहले विभिन्न स्तरों पर नेतृत्व की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. हार्दिक ने रोहित की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे वनडे में भारत का नेतृत्व किया था और वह सबसे छोटे प्रारूप में टीम के कप्तान भी हैं. उनकी फॉर्म हमारे लिए महत्वपूर्ण होगी. वह ऐसा व्यक्ति है जो दोनों चीजें (बल्लेबाजी और गेंदबाजी) करता है और यह महत्वपूर्ण है.
रोहित ने कहा कि पिछले एक वर्ष में हार्दिक बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहा है और उसकी गेंदबाजी भी अच्छी रही है. यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है. ज्ञात हो कि दो सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले स्टेडियम (Pallekele Stadium) में हार्दिक ने अर्धशतकीय पारी खेली थी और उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के साथ 5वें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी कर भारत को पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला था. भारत और पाकिसतन की टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में एक बार आमने-सामने होगी जो कोलंबो में 10 सिंतबर को खेला जाएगा. पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले विश्व कप के अपने पहले मैच भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें