Shilpa Shetty की आने वाली फिल्म Sukhee का ट्रेलर आउट हो गया है। इसमें फिल्म की कहानी नजर आती है जो sukhee के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आती है। एक पंजाबी फैमिली में रहने वाली sukhee अपने लिए नहीं लेकिन अपने परिवार के लिए जीती है। लेकिन कहानी में उस समय मोड़ आ जाता है जब अचानक कॉलेज की होने वाली रियूनियन की खबर उसे लगती है। इस खबर ने उसे पूरी तरह बदल दिया और वह घर की जिम्मेदारियां से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर इसमें शामिल होने के लिए तैयार हो गई जिसका घर वालों ने ही नहीं बल्कि पति ने भी बड़ा विरोध किया। ये सभी सीन ट्रेलर को बेहद खास बना दिए हैं।
ट्रेलर की शुरुआत किचन से होती है। सुखी यानी Shilpa Shetty अकेले बोलते हुए काम कर रही हैं। वह कहती हैं- मेरी जिंदगी तो बस सुबह की चाय और रात के दूध के बीच लटक रही है। इसी बीच पति की अंडरवेयर मांगने की आवाज आती है। दूसरी ओर सास आवाज लगाती है। इसी बीच सुखी के स्कूल के बैच का रीयूनियन होता है, जिसके लिए वह चोरी-छुपे जाने का प्लान बनाती है। सुखी का पति नाराज हो जाता है, वह कहता है की बेटी का 2 महीने बाद बोर्ड एग्जाम है और उसे अपनी मस्ती की पड़ी हुई है लेकिन इन सब का सुखी के दिमाग पर कोई असर नहीं पड़ता है और वह रियूनियन में जाने का पूरा प्लान कर लेती है।
इतना ही नहीं सुखी बिना बताए अपने घर से अकेले ट्रेन पर निकल पड़ती है आगे ट्रेलर में देख सकते हैं कि दोस्तों के साथ मिल वह एक बार फिर से अपनी स्कूल लाइफ को बड़े ही बिंदास तरीके से जीती है। वह सब भूल जाती है कि उसके ऊपर कितनी जिम्मेदारियां हैं और खुलकर अपने जीवन को एक बार फिर से जीने की तमन्ना उसके मन में जाग जाती है। यह फिल्म हर महिला को पसंद आने वाली है.
देखें ट्रेलर –
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक