आरिफ कुरैशी, श्योपुर/ रवि रायकवार, दतिया। श्योपुर जिले में बुधवार को खेत की मेड काटने की बात पर एक ही परिवार के दो गुटों में विवाद हो गया। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए। परिजन उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चार लोगों की हालत गंभीर होने पर उनको राजस्थान के कोटा रेफर कर दिया गया। दो लोगों का इलाज जिला अस्पताल में ही जारी है।

पीरियड्स के दौरान इस्तेमाल कपड़ों को उठा ले जाता था युवक: महिलाओं ने जूतों की माला पहनकर निकाला जुलूस, जमकर पिटाई भी की

मामला बडौदा थाना इलाके के सिरसौद गांव का है। जहां खेत की मेंड काटने की बात पर बंदूक से फायरिंग की गई है। इस फायरिंग में महेश मीणा, राम बलवान मीणा, लीलाबाई, गायत्री बाई, कौशल्या बाई और प्रियंका घायल हो गई, जिनमें चार की हालत को नाजुक देखते हुए उन्हें राजस्थान के कोटा शहर के लिए रेफर किया गया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अशोक पुत्र सोमनाथ मीणा, भोले पुत्र सोमनाथ, रामनिवास पुत्र मोरपाल, धनराज पुत्र सोमनाथ, सोमनाथ पुत्र मोरपाल और अरविंद पुत्र रामनिवास मीणा मौके से फरार हो गए हैं।

कांग्रेस निकालेगी जनाक्रोश यात्रा: चुनाव अभियान समिति की बैठक में फैसला, कमलनाथ सभी जिलों में करेंगे जनसभा, टिकट ना मिलने के बाद नाराज नेताओं को मनाएंगे दिग्विजय

बंदूक से फायरिंग का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी मकान की छत से बंदूक से फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं और गोली चलने की आवाज़ भी वीडियो में सुनाई दे रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

धाकड़ समाज के युवक ने ब्राह्मण बेटियों पर की अभद्र टिप्पणी: लोगों में भारी आक्रोश, जन आशीर्वाद यात्रा का किया विरोध, आरोपी पर NSA लगाने की मांग

मनचले की हुई धुनाई

दतिया में युवती के साथ छेड़छाड़ करने पर लोगों ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास की है। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus