रवि गोयल,जांजगीर चांपा. नवागढ थाना के भैंसमुडी गांव में जंगली सुअर ने मजदूरों पर हमला कर दिया है. ये हमला सुअर ने उस वक्त किया है जब मजदूर खेत में काम कर रहे थे. सुअर के हमले से तीन मजदूर घायल भी हो गए है. जिनको नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से बिलासपुर सिम्स अस्पताल रिफर कर दिया गया है.

सुअर के हमले से जो मजदूर घायल हुए है उनमें दुजराम कर्ष, भीमा सूर्यवंशी, रमेश कर्ष शामिल है. जो बेचारे अपने पेट भरने के लिए खेत में काम कर रहे थे. अब भला यदि ये काम नहीं करेंगे तो खाएंगे कैसे. इसलिए तो दिन-रात खेतों में लगे रहते है कि फसल की अच्छी पैदावार हो सके. लेकिन अब तो ये सुअर का शिकार हो गए है. बेचारे मजदूर खेत में अब मजदूरी करने भी नहीं जा सकते है.

वन विभाग भी घटना के बाद पीछे नहीं रही. विभाग के अधिकारियों को पता चला कि जब मजदूर खेत में काम कर रहे थे, तो उन पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया है. घायलों से मिलने के लिए तत्काल अस्पताल पहुंच गए. जहां उन से मिलकर वन विभाग ने प्राथमिक इलाज के लिए घायलों को एक-एक हजार रुपए का मुआवजा दिया है.