राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने आज राजधानी भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेस की। उन्होंने कहा कि चुनाव निष्पक्ष कराए जाएंगे। उन्होंने चुनाव तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने मतदाताओं से चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने कहा है। बताया कि सीनियर सिटीजन से वोटिंग के लिए खास व्यवस्था की गई है। उन्होंने कलेक्टर, एसपी से लेकर डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी के साथ बैठक की है। सेंसेटिव केंद्र पर पैरा मिलिट्री फोर्स लगाई जाएगी। जो पहले आएगा उसका वोट पहले होगा। धनबल बाहुबल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
6180 मतदाता 100 साल से ऊपर और 7 लाख 12 हजार मतदाता 80 साल से ऊपर है। इसी तरह 18 से 19 साल के फर्स्ट टाइम वोटर 18 लाख 86 हजार और कुल मतदाता- 5 करोड़ 52 लाख है। 230 विधानसभाओं में एक-एक AERO नियुक्त होंगे। 50% से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग करेंगे। 15000 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 6920 मतदान केंद्र में महिला मतदान प्रतिशत पुरुषों की तुलना में 10% कम है. इसे बढ़ाने पर खास फोकस रहेगा।
2 किलोमीटर की दूरी पर पोलिंग स्टेशन होगा। 362 नए पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। सीनियर सिटीजन को वोटिंग में प्राथमिकता दी जाएगी। सीनियर सिटीजन घर से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए फॉर्म 12 D दिया जाएगा। वोटिंग कराने निर्वाचन की टीम घर जाएगी। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के 5 दिन के भीतर फॉर्म 12 D भरना होगा।
वन नेशन वन इलेक्शन पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि- हमारा काम समय पर चुनाव कराना है। आयोग 5 साल पूरे होने पर चुनाव कराता है। आयोग निर्धारित समय के 6 महीने पहले चुनाव घोषित कर सकता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक