गाजियाबाद. हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से बुधवार को लुधियाना के लिए उड़ान सेवा शुरू हुई. लुधियाना के लिए पहले एयरक्राफ्ट ने 19 यात्रियों को लेकर उड़ान भरी. जल्द ही यहां से अन्य शहरों की फ्लाइट शुरू होने की संभावना है.
बुधवार को गाजियाबाद के सांसद एवं केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री डॉ. वीके सिंह ने हिंडन एयरपोर्ट से देहरादून-हिंडन-लुधियाना और वापसी के लिए फ्लाईबिग की उड़ान को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस उड़ान का लाभ केवल गाजियाबाद के लोगों को ही नहीं बल्कि बाकी क्षेत्र के लोगों को भी मिल सकेगा. यहां पहले से दो स्थानों के लिए उड़ान शुरू की गई थी लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से वह बंद हो गई. अब यहीं कंपनी हुबली व कालाबुर्गी के लिए भी जल्द उड़ान शुरू करेगी.लुधियाना के लिए हिंडन से किराया 2098 हैं लेकिन शुरूआती दौर में कंपनी ने 999 रुपये ऑफर के साथ शुरू किया है.