G20 Summit: नई दिल्ली . जी-20 शिखर सम्मेलन की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार से सेना के हेलीकॉप्टर राजधानी के आसमान में गश्त करेंगे.
अत्याधुनिक हथियारों, सेना और एनएसजी के कमांडो दस्ते से लैस आठ हेलीकॉप्टर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, जबकि लगभग चार हेलीकॉप्टर राजधानी के बाकी हिस्सों की लगातार हवाई निगरानी करेंगे.
हेलीकॉप्टर में सवार कमांडो किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखते ही नष्ट कर देंगे. अगर वीआईपी किसी आपात स्थिति में फंस जाते हैं तो उन्हें सुरक्षित निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी इन्हीं कमांडो दस्तों की होगी.
विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के कमरों की खिड़कियों को भी सुरक्षा के लिहाज से अपग्रेड किया गया है. उनके कमरों की खिड़कियों को बुलेट प्रूफ शीशे से तैयार किया गया है. सभी ऊंची इमारतों पर एनएसजी और सेना के स्नाइपरों की तैनाती की गई है.
पैराग्लाइडर पर प्रतिबंध
सम्मेलन से पहले ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से लेकर 12 सितंबर तक राजधानी में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एयरबैलून की उड़ान पर रोक लगा दी है. सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉड्यूल का भी इस्तेमाल हो रहा है.