Rajasthan Crime News: राजस्थान के झुंझुनूं में असम की महिला को बेचने का मामला सामने आया है। इस महिला (35) को दो व्यक्ति बहला-फुसलाकर सूरजगढ़ ले आए। दो लोगों ने महिला को एक मकान में बंधक बना कर रखा। बाद में बाद में महिला को 40 हजार रुपए में बेच दिया।
किसी तरह वह महिला महिला बच-बचाकर भाग निकली। फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के अनुसार यह महिला सूरजगढ़ में लावारिस हालत में मिली।
महिला ने बताया कि वह असम के होबाईपुर की रहने वाली है और आलोकबाड़ी में एक कंपनी में दवा पैकिंग का काम करती है। पिछले महीने 8 अगस्त को वह रोजाना की तरह ट्रेन में बैठकर आलोकबाड़ी जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन में उसे एक व्यक्ति मिला और उसने कहा कि वह उसे छोड़ देगा।
इसके बाद जब उसने आंख खोली तो वह दिल्ली में थी। दिल्ली में उसी व्यक्ति के साथ दो और लोग थे। उन्होंने कुछ दिन तक दिल्ली में रखा बाद में उसे झुंझुनूं में 40 हजार रुपए में बेच दिया। उसे दो दिन पहले ही सूरजगढ़ लाया गया, जहां एक मकान में बंधक बना रखा था। महिला के साथ मारपीट भी की गई।
पुलिस का कहना है कि लावारिस महिला को लेकर जानकारी मिली थी। मौके पर जाकर महिला का इलाज करवाया जा रहा है। महिला से रिपोर्ट मिलने के बाद ही शिकायत दर्ज की जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP में एक शादी ऐसी भी… घोड़ी पर सवार हुई किसान की बेटी, DJ की धुन पर जमकर थिरके परिजन, जानें अनोखी मैरिज की रोचक स्टोरी
- Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने तस्करों के खेल को किया नाकाम, जानें पूरा मामला
- डबल मर्डर केस अपडेट : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, उत्तरप्रदेश से युवती समेत 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- CG BREAKING: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस आज
- ट्रेन से ‘जन्नत’ का सफर; कटरा-बडगाम ट्रैक पर हुआ सफल ट्रायल, नदियों-पहाड़ों से गुजरेगी रेललाइन