EV बिक्री में कौन सा राज्य पहले नंबर पर और सा आखिरी जानिये...

इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे पहले नंबर पर है

देश का पहला इलेक्ट्रिक वाहन शहर नागपुर है

भारत के 26 राज्यों में वर्तमान समय में ईवी नीतियां लागू हैं.

उत्तर प्रदेश में रिकार्ड 1,68,856 ईवी की बिक्री हुई जिसमें सबसे ज्यादा 1.44 लाख तिपहिया हैं.

दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है जहां 1,23,380, तीसरे नंबर पर कर्नाटक जहां 99,027 ईवी बिके

बिहार सातवें एवं दिल्ली नौवें स्थान पर है जहां क्रमश 50,834 तथा 46,338 ईवी बिके

दिलचस्प है कि उत्तर प्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन नीति वर्ष 2022 में आई, लेकिन यहां तिपहिया वाहनों की बिक्री पहले ही बढ़ गई थी.

Aadhaar Card Update की बढ़ी डेट, आधार से जुड़े सभी काम करे फ्री में…

Burst