पिथोरा। जनपद पंचायत द्वारा आयोजित सचिवों की मासिक बैठक के दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो जाने के कारण सचिवों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया ।वहीं सचिवों ने काम बंद कर आंदोलन करने  की चेतावनी दी है । घटना आज दोपहर करीब दो बजे की है। 


जनपद पंचायत द्वारा सचिवों की प्रतिमाह आयोजित होने वाले मासिक बैठक के दौरान ग्राम पंचायत भोकलुडीह के सचिव परमानंद यादव के एक सवाल पर सीईओ पी एल धुर्वे भड़क गए तथा उससे कथित तौर पर अपशब्द कहने लगे एवम् सार्वजनिक रूप से धमकी देने लगे । जिस पर हस्तक्षेप करते हुए सचिव संघ के अध्यक्ष पुनित सिन्हा ने उस पर आपत्ति की तो उसे भी बाहर जाने कह दिए जिससे उपस्थित सचिवों में आक्रोश उत्पन्न हो गया एवम् बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। 

 सीईओ के द्वारा किये गए अभद्र ब्यवहार से नाराज सचिवों ने इस मामले में आपात बैठक कर सर्व सम्मति से सीईओ के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित कर उक्त मामले में 2 दिवस के भीतर माफी मांगने की मांग की है। अन्यथा की स्थिति में धरना के साथ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है 

वही जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने मामले को पहले से प्री प्लानीग बताया है