अमृतसर. जिले के खासा डिस्टलरी फैक्टरी में एक्साइज विभाग की टीम ने छापेमारी की है। जानकारी के अनुसार इस दौरान फैक्टरी में सस्ती शराब liquor की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ। फैक्टरी के कुछ कर्मचारियों ने एक गैंग बनाया हुआ था जो कि सस्ती शराब liquor को महंगी बोतलों में भरकर आगे बेचते थे।


इस गैंग के 3 सदस्यों को काबू कर लिया गया है जिनकी पहचान जसपाल सिंह फैक्टरी का सिक्योरिटी गार्ड, राजबीर सिंह निवासी सुल्तानविंड रोड, शिव राठौर निवासी यू.पी. के रूप में हुई है व अन्य अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस व एक्साइज विभाग ने इनसे विदेशी व महंगी शराब की 132 बोतलें बरामद की हैं जिनके ऊपर बैच नंबर व तारीख नहीं थी। विदेशी शराब की मांग बढ़ने को देखते हुए इस गैंग ने इस धंधे को शुरू किया।

इस गैंग के सदस्यों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ मिलकर पहले सस्ती शराब का इंतजाम किया फिर विदेशी महंगी शराब की बोतलों मे इसे भर कर सप्लाई करना शुरू किया। लेकिन बोतलों पर तारीख व बैच न होने के चलते इनका पर्दाफाश हो गया। फिलहाल आगे की जांच जारी है इसमें और भी खुलासे हो सकते हैं।