कर्ण मिश्रा, ग्वालियर /कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध हो रहा है। कांग्रेस विद्युत समस्या निवारण प्रकोष्ठ ने आज एक रथ निकाला। जिसके माध्यम से 25 मिनट की डॉक्यूमेंट्री दिखाकर विद्युत विभाग की नाकामयाबियों को बताने की कोशिश की गई। वहीं ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले के सामने कांग्रेस ने अनोखा धरना प्रदर्शन किया।

CM शिवराज ने एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा रोकी, इधर काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे कांग्रेस नेता गिरफ्तार

कांग्रेस विद्युत समस्या निवारण प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ शर्मा का कहना है कि, विद्युत विभाग स्मार्ट मीटर लगाकर लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है। सौरभ शर्मा ने आगे कहा विद्युत विभाग लाइन लॉस और अपनी लापरवाही का खामियां जनता के ऊपर फोड़ना चाहता है। लिहाजा शहर में 2 लाख 89 हज़ार स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी है।

सौरभ शर्मा ने आगे कहा कि विभाग में स्मार्ट मीटर की जिस लैब में टेस्टिंग कराई है उस लैब का लाइसेंस पिछले 3 साल से निरस्त है। लाइसेंसी नहीं मिला है तो फिर ऐसे में इन स्मार्ट मीटर की टेस्टिंग का औचित्य नहीं रहता। यही नहीं सौरभ शर्मा का यह भी कहना है कि, जिस स्मार्ट मीटर को लगाया जा रहा है वह बेहद घटिया क्वालिटी का है। स्मार्ट मीटर यदि लगाना था तो उसमें अच्छी नामी ग्रामीण कंपनियों के मीटर लगाना था। लेकिन इसमें भी लूट मची हुई है और जनता की गाड़ी कमाई लूटने का काम विद्युत विभाग कर रहा है।

Indore Crime News: लैपटॉप- मोबाइल चुराने वाली अंतरराज्यीय गैंग चढ़ा पुलिस के हत्थे, गिरफ्तार 3 आरोपियों से एक लाख जब्त

प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर प्रदर्शन
ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले के सामने कांग्रेस ने अनोखा धरना प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा औऱ जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पार्टी के लोगों ने हाथों के पंखे लेकर हवा करते हुए नजर आए।

कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती और बड़े हुए बिजली के बिलों से जहां एक ओर प्रदेश की जनता परेशान है, वही दूसरी ओर गरीबो के विद्युत कनेक्शन काटने के साथ ही स्मार्ट मीटर लगाने की तस्वीर से जनता पर दोहरी मार पड़ेगी। कांग्रेस का कहना है कि यदि सरकार इन समस्याओं को दूर नही करेगी तो कांग्रेस जनता के हक की लड़ाई यू ही जारी रखेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Viru