Skoda Superb: स्कोडा कारों की ड्राइविंग एक्सपीरियंस को लेकर हमेशा तारीफ होती है. स्कोडा सुपर्ब की भी होती थी. लेकिन, अप्रैल 2023 में लागू किए गए सख्त बीएस-6 फेज-2 उत्सर्जन मानकों के कारण तीसरी पीढ़ी की सुपर्ब को बंद कर दिया गया है. अब स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) की भारत में वापसी होने वाली है. चौथी पीढ़ी की स्कोडा सुपर्ब को जल्द ही यहां लॉन्च किए जाने की तैयारी है. यह कंप्लीटली बिल्ट अप (सीबीयू) यूनिट के तौर पर बिकेगी और सीमित संख्या में उपलब्ध होगी.

ट्रिम और कलर ऑप्शन (Skoda Superb)

नई स्कोडा सुपर्ब को एकमात्र फुली-लोडेड एलएंडके ट्रिम में पेश किया जाएगा और यह तीन रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसमें वॉटर वर्ल्ड ग्रीन, रोसो ब्रुनेलो और मैजिक ब्लैक शामिल हैं.

Skoda Superb की विशेषताएं

नई स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) को सिंगल, फुली-लोडेड एलएंडके ट्रिम में पेश किया जाएगा और यह तीन रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें वॉटर वर्ल्ड ग्रीन, रोसो ब्रुनेलो और मैजिक ब्लैक शामिल है. विशेष रूप से, ये एडास तकनीक की सुविधा देने वाला भारत का पहला स्कोडा मॉडल होगा. एडास सुइट में क्रूज कंट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्ट और पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस सेडान में अन्य तकनीकी सुधारों के अलावा 360-डिग्री कैमरा, 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 1.26-इंच डिस्प्ले के साथ नए नॉब भी होंगे. सुरक्षा के लिहाज से इसे टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 9 एयरबैग दिए जाएंगे.

पावरट्रेन

स्कोडा ने अभी तक भारत में नई सुपर्ब के लिए पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है. इसमें पहले जैसे पेट्रोल और डीज़ल इंजन विकल्प के साथ पहली बार एक अतिरिक्त माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन मिलने की संभावना है. इसके ग्लोबल स्पेक मॉडल में तीन पेट्रोल (1.5L टर्बो और 2.0L – 204bhp/25bhp) और दो डीजल (2.0L TDI – 193bhp/150bhp) इंजन का विकल्प मिलेगा. भारत में सीधे तौर पर इसका कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन यह एक हद तक ऑडी ए6 को टक्कर दे सकती है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें