शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव की तैयारी विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी जुट गई है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में टिकट को लेकर कांग्रेस ने क्राइटेरिया तय किया है। क्राइटेरिया के तहत कांग्रेस पार्टी युवाओं और नए चेहरों को मौका देगी। लगातार हार रही सीटों पर नए चेहरों को उतारा जाएगा। मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं को इसके निर्देश दिए गए हैं। लगातार तीन बार हार रहे नेताओं के नाम नहीं देने कहा है।
10 सितंबर तक दावेदारों की मध्य प्रदेश के दिग्गज नेताओं को स्क्रीनिंग कमेटी को लिस्ट भेजनी है। 12 सितंबर को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। स्क्रीनिंग कमेटी बैठक में 103 नाम पर मुहर लगा सकती है। लगातार हार रही 66 सीटों पर युवाओं और नए चेहरों को उतारने की रणनीति बनाई गई है। लगातार हार रही सीटों पर सबसे पहले सहमति बनाने की कोशिश की जाएगी। 103 नाम में लगातार हार रही 66 सीटों के नाम शामिल होंगे।
टिकट के दावेदारों से परेशान हुए दिग्विजय सिंह !
टिकट के लिए भोपाल और दिल्ली का चक्कर लगा रहे नेताओं से पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपील की है। उन्होंने टिकट के दावेदारों को सब्र करने की सलाह दी है। ट्विटर पर लिखा कि- कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों से हमारे हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि चक्कर लगाना बंद करें। जिला कांग्रेस की सिफारिश आ गई ऑब्जर्वर आप लोगों से मिल लिए है, स्क्रीनिंग कमेटी आपसे मिल चुकी है। लिखा कि- उम्मीदवार किसी की सिफारिश से नहीं अनेक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर तय किए जाएंगे।
Read more- विधायक हाय हाय के लगे नारेः ग्रामीणों ने दी चुनाव बहिष्कार की चेतावनी, जानिए क्या है मामला
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक