पंजाब पुलिस ने फाजिल्का एरिया से 15 किलो हेरोइन पकड़ी है। साथ ही एक नशा तस्कर को भी काबू किया गया है। यह कार्रवाई स्टेट स्पेशल ऑपरेशन्स फाजिल्का की टीम की है।

इस बार नशा तस्करों ने हेरोइन तस्करी के लिए नई तकनीक अपनाई। तस्कर घास से भरी ट्राली में हेरोइन लेकर जा रहे थे। पुलिस ने जब ट्रॉली की चेकिंग की गई तो उनकी पोल खुल गई।

पिछले 45 दिनों में एसएसओसी फाजिल्का की टीम 147 किलोग्राम हेरोइन पकड़ चुकी है। जानकारी के मुताबिक नशा तस्करी के खिलाफ पंजाब पुलिस काफी सख्त हो गई है। लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।

heroin

ऐसे में तस्करों ने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया। वह ऐसे तरीकों को अपना रहे हैं जिन पर पुलिस का ध्यान कम जाए और साथ ही वह नशे की खेप को आसानी से लोगों तक पहुंच पाए। बरसाती मौसम होने के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच बहने वाली नदियों को भी इस समय नशा तस्करी के लिए प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने सब जगह सख्ती बढ़ा दी है। ग्रामीण चौकस कमेटी को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ताकि नशा तस्करी को रोका जा सके।