नितिन नामदेव, रायपुर। एनसीसी ने रायपुर के तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) में पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया. इसमें एनसीसी (NCC) के लगभग 2500 कैडेट्स ने भागीदारी ली. एनसीसी Water Bodies को स्वच्छ रखने लोगों को जागरूक और प्रेरित करने इस कार्यक्रम का आयोजन किया.

बता दें कि देशभर के नदी, नालों और तालाबों को स्वच्छ बनाने एनसीसी ने एक साल पहले देशभर में पुनीत सागर अभियान की शुरुआत की थी. जिसके तहत एनसीसी के कैडेट्स ने एक वर्ष के भीतर देशभर के हजारों नाली, नदी और तालाबों को स्वच्छ बनाया गया. पुनीत सागर अभियान में राजधानी रायपुर के एनसीसी के कैडेट्स ने अपनी भागीदारी निभाते हुए प्रदेश भर के नदी, नालों और तालाबों कों स्वच्छ बनाया और करीब 1800 से ज्यादा रिसाइजेबल वेस्ट निकला.

वहीं पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एनसीसी ने तेलीबांधा तालाब में विशेष पुनीत सागर अभियान का आयोजन किया. कार्यक्रम में अलग-अलग इलाकों से रैली निकालकर एनसीसी कैडेट्स और टीचर तेलीबांधा पहुंचे. इस दौरान मंच में एनसीसी के जवानों ने मनमोहक प्रस्तुति दी और लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक और प्रेरित की.

ब्रिगेडियर वीएस चौहान ने बताया कि हमारी 5 यूनिट ने मिलकर पूरे 1 साल भारत में काम किया है. पर्यावरण को लेकर स्वच्छता को लेकर एयर विंग के दो यूनिट, महिला विंग की एक यूनिट, और दो स्पेशल यूनिट ने मिलकर काम किया है.अभियान में आम जनता को भी जोड़ने की कोशिश जारी है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें