इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा (MP BJP Jan Ashirwad Yatra) जारी है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। इस बीच खंडवा जिले में बीजेपी की यात्रा का एक फ्लेक्स चर्चा में है। दरअसल, जन आशीर्वाद यात्रा के बैनर में कांग्रेस नेता की तस्वीर सामने आई है। जिसे लेकर थाने में शिकायत की गई है।
खंडवा (Khandwa) की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को खरगोन (Khargon) से शुरू हुई। वहीं खंडवा के मांधाता (Mandhata) विधानसभा क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा का एक फ्लेक्स (Jan Ashirwad Yatra Flex) चर्चा में रहा। दरअसल, एमपी बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री संतोष राठौर (Santosh Rathore) ने यात्रा के स्वागत के लिए एक फ्लेक्स लगाया।
कांग्रेस ने की शिकायत
इस फ्लेक्स में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ ही खातेगांव के पूर्व कांग्रेस विधायक व खंडवा प्रभारी (Congress Khandwa in Charge) कैलाश कुंडल (Kailash Kundal) की फोटो लगाई गई। इसे लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धनगांव थाने (Dhangaon Police Station) में शिकायत की है।
इस फ्लैक्स में भाजपा के कई नेताओं सहित खंडवा कांग्रेस के जिला प्रभारी कैलाश कुंडल की फोटो भी दिखाई दे रही है। फ्लैक्स वायरल होने के बाद कांग्रेस तिलमिला उठी है और मामले की शिकायत पुलिस से की है। यह फ्लैक्स मांधाता विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता संतोष राठौर के नाम के साथ लगा है। जिसमे कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं खंडवा बुरहानपुर के प्रभारी कैलाश कुंडल की फोटो लगी हुई दिखाई दे रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धनगांव थाना पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है और कार्रवाई की मांग की है।
मेरी फोटो लगाकर बीजेपी मेरी छवि खराब करने का प्रयास कर रही है- कैलाश कुंडल
फोटो लगाए जाने के बाद कांग्रेस नेता कैलाश कुंडल ने कहा कि मेरी फोटो लगाकर बीजेपी मेरी छवि खराब करने का प्रयास कर रही है। मैं खंडवा का प्रभारी हूं शायद भाजपा के लोग चाहते हैं कि इसकी शिकायत कर मुझे यहां से हटाया जाए। इसकी जानकारी मिलने के बाद स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने में इसकी शिकायत की है हम चाहते हैं कि पुलिस इस पर कार्रवाई करें।
भाजपा नेता संतोष राठौर के नाम से बैनर लगा है उनका कहना है कि बैनर की जानकारी मुझे नहीं है किसी कार्यकर्ता ने यह बैनर लगाया होगा। कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नहीं है इसलिए वह इस तरह के मुद्दे ढूंढ कर उसे बड़ा बनाने की कोशिश करती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सारे मुद्दे कांग्रेस से प्रदेश में छीन लिए हैं। हमारे पास इतने कद्दावर नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी कैलाश विजयवर्गी जी जैसे नेता हमारे साथ है। कांग्रेस किसी नेता का फोटो लगाना हमारी जरूरत नहीं है कांग्रेस को कांग्रेस के नेता मुबारक हो।
कैलाश विजयवर्गीय ने किया रोड शो
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को बड़वाह में रोड शो किया। वे यात्रा के तहत शुक्रवार मध्यरात्रि बड़वाह पहुंचे थे। विजयवर्गीय ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह करीब 11 बजे नागेश्वर मंदिर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। रोड शो के पहले उन्होंने नगर के अराध्य देव भगवान नागेश्वर के दर्शन किए। साथ ही पूजन-आरती भी की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक