फगवाड़ा-जालंधर रोड पर स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के लॉ-गेट के नजदीक कुछ युवकों पर 30 हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई और एक जख्मी हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सतनामपुरा के अनुसार सुमोटो नोटिस के आधार पर फिलहाल सात आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार एलपीयू के लॉ गेट के समीप कुछ युवक खड़े थे, तभी वहां लगभग 30 के करीब हथियारबंद बदमाश पहुंच गए। सभी के हाथों में तेजधार हथियार तथा पिस्तौल थी। बदमाशों ने आते ही फायरिंग कर दी, इसमें दो युवक अर्जुन सिंह राणा और हरप्रीत सिंह घायल हो गए, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल फगवाड़ा ले जाया गया। जहां पर हरप्रीत सिंह की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जालंधर के निजी अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वहां उसकी मौत हो गई।
फगवाड़ा के थाना सतनामपुरा प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि इस घटना में हरप्रीत सिंह की मौत हुई है, जो लॉ गेट के पास जूस की रेहड़ी लगाता था। कुछ दिन पहले दो पक्षों के कुछ युवकों की आपस में कहासुनी हो गई थी। दोनों पक्षों को हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी जानता था और उसने दोनों गुटों में समझौता करने की बात कही, जिसके चलते शुक्रवार की रात दोनों गुटों में समझौता करवाने के लिए लॉ गेट के पास मीटिंग रखी थी।
हरप्रीत, उसका भाई और 15-20 युवक वहां पहुंच गए, लेकिन दूसरा गुट नहीं आया। जब वह जाने लगे तो वहां अचानक बाइक्स पर 30 लोग पहुंच गए। इसके बाद दोनों गुटों में झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े में अर्जुन राणा निवासी रामा मंडी तथा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी गंभीर घायल हो गए।
अर्जुन राणा ने बताया कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया, उनमें मनोज, रोशन, साबा, अभिषेक और अन्य अज्ञात लोग थे। इनमें से रोशन हमेशा पुलिस वालों के साथ घूमता रहता है और रात भी हमले के बाद पुलिस वाले की गाड़ी में ही सवार होकर गया था। उसे भी उन्होंने पुलिस वाले की गाड़ी में डालकर ले जाने की कोशिश की थी।
थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने इरादा कत्ल के तहत मनोज, अभिषेक, हिम्मत सिद्धू समेत सात लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 160, 147 और 149 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस वालों के साथ घूमने वाले रोशन नामक व्यक्ति के बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने कहा कि अभी वह महीना पहले ही आए हैं। उन्होंने रोशन के बारे में जानकारी नहीं है। उसके बारे में भी पूरा पता लगाएंगे और उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।
- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में साइक्लोन के असर से दो दिन बाद बदलेगा मौसम
- MP Cold Weather Alert: प्रदेश में बढ़ा ठंड का असर, 6 शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से पहुंचा नीचे
- Bihar News: सरकारी जमीन, मकान और संपत्ति पर कब्जा अब नहीं होगा आसान, सदन में संशोधन विधेयक पारित
- नायक नहीं, खलनायक हूं मैं…पिस्टल लहराकर हवाबाजी करना युवक को पड़ा भारी, VIDEO वायरल होते ही पहुंचा हवालात
- इंदौर के देवी अहिल्या एयरपोर्ट पर नया एटीसी टॉवर बनकर तैयार, जनवरी से होगा शुरू, जानिए इसकी खासियत