चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में अपराधियों की अब खैर नहीं है। पिछले 15 दिनों से लगातार पुलिस गुंडे बदमाशों और आदतन अपराधियों को चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए नजर आ रही है। इसी के तहत पिछले दिनों सदर बाजार थाना क्षेत्र के जूना रिसाला क्षेत्र में दो गुटों में क्षेत्र में अपने दबदबा कायम करने के उद्देश्य से पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने पूरा मामले में जांच पड़ताल कर आठ लोगों पर कार्रवाई की है।
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को घटना स्थल पर ले जाकर घटना का रिक्रिएशन भी कराया। वहीं जो पत्थर बदमाशों ने एक दूसरे पर फेक थे उन्हें बिनवाया भी। पकड़ाए बदमाशों के नाम जुबेर, मोहमद अमजद, मोईन कुरेशी, वसीम, मोहसिन, मसरूफ, शाहरूख है।
बताया जा रहा है कि इन्हीं बदमाशों द्वारा पत्थरबाजी की गई थी, इनके द्वारा जो पत्थर फेंके गए थे वह भी बनवाए गए हैं और क्षेत्र के रहवासी और व्यापारियों से बदमाशों ने आगे से बदमाशी ना करने की माफी कर कसम खाई है। फिलहाल पुलिस अन्य बदमाशों की भी तलाश में जुटी हुई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक