Rajasthan News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास एवं आमजन का कल्याण राज्य सरकार की प्राथमिकता रही है तथा इसी उद्देश्य को मूर्त रूप देते हुए विगत चार वर्षों से ऐतिहासिक निर्णय लेकर कार्य किए जा रहे हैं।
मंत्री ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के चांदूकी, कारोली एवं बहादुरपुर में करोडों रूपये की लागत राशि से निर्मित डामर सड़क निर्माण के कार्य सहित अन्य विकास के कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा गुड गर्वेनेंस पर कार्य करते हुए ऐतिहासिक निर्णय लिए गए है जिनसे प्रदेवासियों को निरन्तर लाभांवित किया जा रहा है।
इनका किया उद्घाटन
मंत्री जूली ने अलवर ग्रामीण के गांव चांदूकी में राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने हेतु बड़ी संख्या में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय खोले गए हैं जिनमें अध्ययन कर बच्चे अपने सपनों को साकार कर सकेंगे।
उन्होंने ग्राम कारोली में मिलकपुर से कारोली तक डामर सड़क, एसएच-25 से कारोली सडक का शेष कार्य व सादूका कब्रिस्तान से हुकमी सरपंच के बास तक सडक का एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कारोली (अंग्रेजी माध्यम), नवसृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का तथा अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इसी प्रकार ग्राम बहादुरपुर में 6.50 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन व नगर पालिका में अन्य जनहित के विकास कार्यों का उद्घाटन, राजकीय गूजरमल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर के नव निर्मित भवन, नगर पालिका मंडल बहादुरपुर के नवीन भवन आदि का उद्घाटन किया।
इनका किया शिलान्यास
उन्होंने बहादुरपर में ही डामर रोड निर्माण कार्य डेयरी से श्मशान घाट की ओर तक, डामर रोड निर्माण कार्य साहून के मकान से शेखपुर की ओर तक, रेलवे स्टेशन मैन रोड से गंगागिरि आश्रम भावरियों की ढाणी तक, रामगढ रोड से रामगढियों का नंगला की ओर तक, सीआरपीएफ रोड से सोनया का बास की ओर तक, ऐतिहासिक किले के सौन्दर्यकरण कार्य, सीसी रोड निर्माण कार्य बत्तू माली के घर से गौरी मंदिर से मैन मार्केट, सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य बस स्टैण्ड से मैन मार्केट तक, सीसी रोड निर्माण कार्य नाहरपुर जौहड से रमेश कुमार के घर तक, राजकीय कन्या महाविद्यालय भवन एवं विभिन्न डामर सडकों का शिलान्यास किया। उन्होंने ग्राम कारोली में जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Badlapur Encounter: बदलापुर एनकाउंटर मामले में 5 पुलिसकर्मी दोषी करार, बंदूक पर नहीं मिले आरोपी के उंगलियों के निशान, मृतक स्कूल में दो नाबालिग लड़कियों से रेप करने का आरोपी था
- भाजपाइयों ने पार्षद के दावेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- दागी और आपराधिक प्रवृत्ति के नेता को टिकट बर्दाश्त नहीं
- बड़ी खबर : स्वच्छता दीदियों के लिए मुख्यमंत्री साय ने की बड़ी घोषणा, मानदेय राशि में की वृद्धि, रायपुर निगम के लिए 200 करोड़
- लुधियाना में पहली महिला मेयर चुनी गई इंदरजीत कौर
- Balwant Singh Rajoana: सुप्रीम कोर्ट ने आतंकी बलवंत राजोआना की फांसी माफी की मांग पर केंद्र सरकार को फिर दिया समय, कहा- अगर फैसला नहीं हुआ तो हम विचार करेंगे