न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से लूट का सामान भी बरामद किया है। ADGP डीसी सागर ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए इनाम घोषित किया था।

बागेश्वर महाराज के गढ़ में धर्मांतरण: ईसाई मिशनरी के लोग करा रहे थे धर्म परिवर्तन, 2 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

दरअसल, 8 सितंबर की रात अनूपपुर जिले के बसखली में रहने वाले एहतेसाम अंसारी के घर में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के वक्त एहतेसाम अंसारी के घर में नहीं थे। उनकी पत्नी, मां और बच्चे घर में थे, तभी रात में तीन बदमाश मोटरसाइकिल में सवार होकर पहुंचे और घर में जबरदस्ती घुसकर चाकू की नोक पर फरियादी की पत्नी सबा फिरदोस और मां की गर्दन में चाकू अड़ाकर अलमारी में रखे जेवरात और नगदी लूट कर फरार हो गए थे। घटना के बाद एहतेसाम अंसारी ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

MP में 5 लाख की लूट: बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर लूट ली आभूषण और नकदी, पुलिस ने 30 हजार घोषित किया इनाम

अस्पताल में स्ट्रेचर पर आराम फरमा रहे कुत्ते: डॉक्टर-स्टाफ नदारद, मरीजों को नहीं मिल पा रहा इलाज

मामले को गंभीरता से लेते हुए नवागत एएसपी शिव कुमार सिह ने टीम गठित कर पड़ताल कराई। वहीं ADGP डीसी सागर ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए इनाम भी घोषणा की थी। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छोटू सिंह, रोशन गोंड़ और गणेश सिह को पकड़ा। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म करना स्वीकार कर लिया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus