बरनाला. जिला बरनाला में मुंह ढककर सड़क पर चलने या वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज करेगी. जिले में स्नैचिंग और चोरी के बढ़ते मामलों के कारण डीसी ने अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल कर मुंह ढककर चलने पर रोक लगाई है. मुंह ढके होने पर पुलिस के लिए आरोपियों की पहचान करना मुश्किल हो जाता है.
डीसी के आदेश के मद्देनजर अब अगर कोई नियम तोड़ेगा तो धारा 144 के उल्लंघन के तहत पुलिस धारा 188 का पर्चा दर्ज करेगी. डिप्टी कमिश्नर पूनमदीप कौर ने कहा कि आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर सभी अधिकारियों को सूचित किया गया है. आदेशों को लागू करवाना पुलिस की जिम्मेदारी है. डीसी ने कहा कि जिन लोगों को चिकित्सा कारणों से मुंह ढकना लाजिमी है, उन पर यह आदेश लागू नहीं होगा.