Rajasthan News: उदयपुर. सलूम्बर जिले में 108 एंबुलेंस सेवा के चालकों (पायलट) की हड़ताल के चलते शनिवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सलूम्बर निवासी ओंकारलाल शर्मा (75) को सीने में तकलीफ हुई, तो परिजन उन्हें सलूम्बर के सरकारी चिकित्सालय लेकर गए. वहां से ओंकरलाल को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
इसके बाद परिजन की ओर से फोन करने के बावजूद एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिली. इस बीच, ओंकार लाल ने दम तोड़ दिया. इस बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) देवेन्द्रपुरी गोस्वामी का कहना है कि सलूम्बर में 108 की दो एम्बुलेंस हैं. दोनों पायलट लालूराम और रवींद्र लोकेशन पर मौजूद थे. दोनों को फोन किया, लेकिन कोई भी नहीं पहुंचा. डीपीओ गोस्वामी का यह भी कहना है कि मैंने नर्सिंग स्टाफ को कॉल किया तो उसने पायलट के बाजार में चाय पीने की जानकारी दी, जबकि दोनों वहीं मौजूूद थे. केस गंभीर होने के बावजूद दोनों चालक गाड़ी लेकर नहीं पहुंचे.
इस बीच अस्पताल में मरीज की मौत हो गई. इधर, इसी प्रकार 108 एम्बुलेंस के जिला प्रभारी रवि जोशी का कहना है कि दोनों पायलट ने मरीज को उदयपुर ले जाने की हां भरी थी. डीपीओ के कॉल पर भी वे नहीं पहुंचे, तब तक मरीज ने दम तोड़ दिया. दोनों पायलट को बर्खास्त करने के लिए उच्चाधिकारियों को सूचना दे दी है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मैं संतुष्ट नहीं… कोलकाता रेप-मर्डर केस में कोर्ट के फैसले पर बोलीं ममता बनर्जी, बोलीं- कोलकाता पुलिस जांच करती तो फांसी मिलती, फैसले के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन
- कटक : एससीबी अस्पताल में मरीज के रिश्तेदारों ने किया डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार
- सगे भाइयों की क्राइम स्टोरी: महंगे शौक ने बनाया चोर, फिर उन पैसों से पब में की अय्याशी
- प्रेमिका ने प्रेमी से पीछा छुड़ाने दिया धीमा जहर,अदालत ने 2 साल बाद सुनाई फांसी की सजा
- IPL 2025: ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया कप्तान, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह