Rajasthan News: राजस्थान आवासन मंडल द्वारा ली जा रही सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के तीसरे दिन दोनों पारियों को मिलाकर कुल 70.69 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। तीसरे दिन के लिए 19 हजार 347 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए, जिसमें से 13 हज़ार 678 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
परीक्षा के तीसरे दिन पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 62 परीक्षा केंद्रों के लिए 9528 कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिसमें से 6 हजार 731 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पारी के 62 परीक्षा केंद्रों के लिए 9 हजार 819 कॉल लेटर जारी किए गए थे, वहां 6 हजार 947 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों की लाइव टेलीकास्टिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते तीसरे दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
रविवार को परीक्षा प्रदेश के 3 जिलों (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर) के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई। 11 सितंबर को चौथे व अंतिम चरण की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। अंतिम चरण में केवल जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित होगी।
सी-डैक (सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग) द्वारा ली जा रही सीधी भर्ती परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके अलावा पर्याप्त पुलिस बल और फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती भी की गई है। गौरतलब है कि 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59 हजार 968 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- IPL 2025: ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने बनाया कप्तान, जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह
- CG CRIME : जीजा ने डंडे से पीट-पीटकर की साले की हत्या, मोटर गैरेज में काम करते थे दोनों
- Rajasthan Politics: सचिन पायलट के खिलाफ गहलोत का षड्यंत्र, लोकेश शर्मा का बड़ा खुलासा; गहलोत ने पायलट की छवि…
- BPL मरीजों और गोल्डन कार्ड धारकों को निशुल्क डायलिसिस सुविधा, मुख्य सचिव बोली- सभी को उचित सुविधा मिले, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
- BREAKING: दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में, ये रही वजह