आज का पंचाग दिनांक 11.09.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि रात्री को 11 बजकर 53 मिनट तक दिन सोमवार पुष्य नक्षत्र रात्री को 08 बजकर 01 मिनट तक आज चंद्रमा कर्क राशि में आज का राहुकाल सुबह को 07 बजकर 23 मिनट से 08 बजकर 55 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – पारिवारिक सुख. पैतृक रिश्तों में नजदीकी बढ़ेगी. उत्साह एवं सुख में वृद्धि. मंगल के शुभ प्रभाव में वृद्धि एवं कष्टों की निवृत्ति के लिए –
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें.
2. हनुमानजी की उपासना करें.
3. मसूर की दाल, गुड दान करें.

वृषभ राशि – पार्टनरशीप में रिश्तों में दूरी संभव. काम में अचानक व्यवधान. जीवनसाथी से विवाद. शांति के लिए –

  1. ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
  2. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
    1. उड़द या तिल दान करें.

मिथुन राशि – कार्य बोझ बढ़ेंगा. पिता का सहयोग प्राप्त होगा. चोट की संभावना. मंगल के दोषों को दूर करने के लिए –
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें.
2. हनुमानजी की उपासना करें.
3. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कर्क राशि – साथियों का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा. बास से संबंध सुधरेंगे. स्वास्थ्यगत कष्ट की निवृत्ति हेतु. शनि के उपाय –

  1. ऊं शं शनैश्चराय नमः का जाप करें.
  2. अपने छोटों को सहयोग करें.
  3. काली चीजों का दान करें.

सिंह राशि – उत्सव में सम्मिलित होगें. लोगों को आपकी नई हुनर से परिचय होगा. आतुरता का त्याग करें. संयमित रहें. केतु जन्य दोषों को दूर करने के लिए – उॅ कें केतवे नमः का जाप करें. गाय को आहार खिलायें.

कन्या राशि – आय से बिजनेस में उन्नति. जीवन साथी के स्वास्थ्य की चिंता. एलर्जी या कफ के कारण कष्ट संभव. चंद्रमा के उपाय –

  1. ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें.
    1. दूध, चावल का दान करें.
    2. श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें.

तुला राशि – ऋण या लोन संबंधी विवाद संभव. जीवनसाथी या पार्टनर से अलगाव. स्वास्थ्यगत कारणों से यात्रा संभव. शुक्र के उपाय –

  1. ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें.
  2. माॅ महामाया के दर्शन करें.
  3. चावल, दूध, दही का दान करें.

वृश्चिक राशि – बड़ी उपलब्धि से आत्मविश्वास में वृद्धि. रूका धन आने से ऋण में कमी. मातृपक्ष के सदस्यों से मेल-मुलाकात संभव. उपाय –
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें.
2. हनुमानजी की उपासना करें.
3. मसूर की दाल, गुड दान करें.

धनु राशि – मंनोरजन के साधन उपलब्ध होंगे. दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतने से मन प्रसन्न. सामुहिक विवाद की संभावना. मंगल के उपाय –
1. ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें.
2. हनुमानजी की उपासना करें.
3. मसूर की दाल, गुड दान करें.

मकर राशि – प्रतिद्वंतिदयों से विवाद या हानि की संभावना. मामा या ममेरे भाईयों का साथ दिन को बेहतर बना सकता है. रूका धन वापस मिल सकता है. उपाय करें –
1. ऊॅ गं गणेशाय नमः का एक माला जाप करें.
2. पौधे का दान करें.
3. इलायची खायें एवं खिलायें.

कुंभ राशि – अपनो से बेवजह विवाद हो सकता है. आर्थिक स्थिति के कारण भी सभी कार्य रूक सकते हैं. संतान पक्ष से दुखी होंगे. शुक्र से उपाय –
1.ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें.
2.मा महामाया के दर्शन करें.
3चावल, दूध, दही का दान करें.

मीन राशि – आज आपको अपने अधिनस्थो के सहयोग से लाभ की संभावना. जीवनसाथी से विवाद या पारिवारिक कलह से तनाव. किसी पुराने शत्रु से हानि संभव. शुक्र के बुरे प्रभाव से उत्पन्न कष्ट की शांति के लिए –
1.ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें.
2.मा महामाया के दर्शन करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.