रेणु अग्रवाल, धार। धार के केंद्र भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा को स्थापित करने की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मूर्ति को वहां से हटा दिया। साथ ही वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
इधर, महाराजा भोज स्मृति बसंत उत्सव समिति ने प्रतिमा हटाने पर मंगलवार को भोजशाला में एकत्रित होकर प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए महाआरती करने का ऐलान किया है। समिति के महामंत्री हेमंत दौराया ने कहा कि भोजशाला में मां वाग्देवी की प्रतिमा की पुनर्स्थापना के लिए पूरा हिंदू समाज से संघर्षशील है और संघर्ष कर रहा है। हर मंगलवार हिंदू समाज के द्वारा सत्याग्रह किया जाता है, उस सत्याग्रह के ही प्रताप का बल है कि आज किसी भी प्रकार से मां सरस्वती का भोजशाला में प्राकट्य हुआ था। लेकिन प्रशासन के द्वारा उस प्राकट्य मां-वाग्देवी की मूर्ति को कहीं और स्थानांतरित कर दिया गया है।
इस वजह से भोज उत्सव समिति और पूरा हिंदू समाज में रोस व्याप्त है। हम सभी उसकी निंदा करते हैं। प्रशासन ने बिना हिंदू समाज को विश्वास में लिए मूर्ति को यहां से हटाया, यह अनुचित कार्रवाई थी। समाज के द्वारा निर्णय लिया गया है कि मंगलवार को प्रातः नियमित सत्याग्रह तो होगा ही साथ ही प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए वहां महा आरती भी होगी।
अशनीर ग्रोवर का विवादित बयान: कहा- इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीदा है, महापौर बोले- दर्ज कराएंगे FIR
इधर, मुस्लिम समाज ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मूर्ति स्थापित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
वहीं अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत ने कहा कि जांच कर कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत सिंह कलवाल ने कहा कि टेक्निकल टीम के माध्यम से जांच की जा रही है।हम सारे बिंदुओं पर अध्ययन कर रहे हैं। बहुत जल्दी कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक