चंडीगढ़. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की गिनती अब भाजपा के बड़े नेताओं में होती है. इन दिनों उनकी घर वापसी की अटकलें लगने लगी हैं. इस बात की भी चर्चा है कि उन्होंने हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात की भी की थी.
हालांकि, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद उन अफवाहों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा है कि उन्होंने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से मुलाकात की है. कैप्टन ने कांग्रेस छोड़कर अपनी पार्टी बनायी थी. जिसका बाद में भाजपा में विलय हो गया. पंजाब की राजनीति में अटकलें लगायी जा रही थी कि पंजाब कांग्रेस नेतृत्व अपने कुछ पूर्व नेताओं के साथ बातचीत कर रहा है. उन्हें 2024 के लोकसभा चुनावों से पार्टी में वापसी के लिए मनाया जा रहा है. अमरिंदर सिंह के अलावा कांग्रेस सरकार के कुछ पूर्व मंत्रियों के अलावा पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख सुनील जाखड़ भी हाल के दिनों में भाजपा में शामिल हुए हैं.
ये महज अफवाहें हैं. मैंने हमेशा के लिए अपना मन बना लिया है और मैं हमेशा भाजपा के प्रति प्रतिबद्ध रहूंगा. ऐसे स्तर पर आप पीछे मुड़कर नहीं देखते.
कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, पंजाब